Pages

Friday, May 23, 2014

Abki Baar Modi SAARCar

Prime Minister-designate Narendra Modi has invited the leaders of all SAARC nations to his inauguration ceremony, thus opening a new chapter in diplomatic relations of India with its neighbours.

All of them, barring Pakistan, have confirmed their participation and would be represented by their Head of State / Government, except Bangladesh (Sheikh Hasina is on a visit to Japan). Given that the South Asian leaders have not gathered at one place in a long time, their confluence in this setting will reiterate India’s pre-eminent position in the South Asian region.

The emphasis on SAARC in Modi’s first diplomatic move is likely to rejuvenate interest in the almost dysfunctional regional group. With the SAARC summit scheduled to be held later in the year, Modi has an opportunity to drive the agenda as per his vision for South Asian economy and geopolitics. If India can lead the way towards strengthening the cohesiveness of the regional group, it can stem the drift of India’s neighbours into China’s strategic embrace.

The invitation to Pakistan, however, has met some resistance from experts due to recent skirmishes on the LoC. These objections are apparently hasty, because the meet is not of a bilateral character. Pakistan comes as a part of the SAARC package, whether we like it or not. Any exclusion of Pak from the SAARC grouping would have begun Modi-Sharif relationship on a wrong footing. Nawaz Sharif is also likely to visit, as he risks being sidelined in the South Asian club by being absent. Throughout the election season, Modi has been seen quite apprehensively across the border due to his anti-Pak rhetoric during the campaign. This meeting will give both Modi and Sharif a chance to understand each other and clear any misgivings at the outset of their relationship.

Despite Jayalalitha’s strong reservations, Sri Lankan President has been extended an invitation. The message to regional political groups is loud and clear that India’s foreign policy cannot be dictated by a particular State. With the strong mandate received by BJP in the General Elections, it is time for the Centre to reclaim its rightful control on the foreign affairs, which are in the exclusive domain of the Central Government.

The significance of a friendly neighbourhood has been recognized since the Nehruvian years, and it can be achieved only through closer economic integration and political cooperation among South Asian nations. This invitation to SAARC leaders is only the first step towards that end.

Thursday, May 08, 2014

इंसान की पहचान

पहली बार हिंदी लघुकथा जगत में प्रवेश कर रहा हूँ| आशा है पाठकों को पसंद आएगा| कोई सुझाव या सुधार हो तो ज़रूर प्रकट करें|
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

संजय आज बहुत खुश था, परीक्षा का परिणाम जो घोषित हुआ था| कक्षा में प्रथम स्थान तो नहीं आया, पर हिंदी जैसे कठिन विषय में उसके कक्षा में सबसे अधिक अंक थे| जब पिताजी दफ्तर से वापस आए, तब उसने उन्हें भी यह बात बताई| उत्सुकता में पिताजी ने उसकी हिंदी की उत्तर-पुस्तिका पढ़नी शुरू की| भाषा पर अपने बेटे की अच्छी पकड़ देखकर उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा था|

पुस्तिका के अंत में उन्होंने देखा कि संजय ने “इंसान की पहचान” विषय पर निबंध लिखा है| अंतिम पंक्ति थी – “इंसान की असली पहचान उसे जन्म से नहीं, बल्कि उसके कर्म से होती है|” उनके पुत्र ने कक्षा ८ में ही एक गंभीर विषय पर इतना प्रगतिशील निबंध लिखा है, यह सोचकर उन्हें विशेष प्रसन्नता हुई|

शाबाशी देते हुए पिताजी बोले, “बेटा, इतना अच्छा निबंध कौनसी किताब से तैयार किया?”
“पापा, यह विषय किसी किताब में तो नहीं दिया हुआ था|”
“फिर ये सब विचार तुम्हारे दिमाग में कहाँ से आए?”
“पापा, एक दिन आप अपने मित्रों के साथ चर्चा कर रहे थे कि कैसे आज भी कई लोग चुनावों में सिर्फ जाति के आधार पर वोट डालती है, और इस कारण जातिवाद की राजनीति करने वाले नेता जीत जाते हैं और अच्छे उम्मीदवार हार जाते हैं| कैसे सरकारी नौकरियों और शिक्षा में जाति के आधार पर आरक्षण का लाभ ज़रूरतमंद लोगों को नहीं मिल रहा; साथ ही, अनारक्षित वर्ग के योग्य लोगों के अवसर कम होते जा रहे हैं| आप लोगों की इन्हीं बातों से प्रभावित होकर मैंने निबंध में ये विचार लिखे थे|”
“शाबाश, बेटा!” संजय की परिपक्व सोच सुनकर पिताजी का गर्व दुगुना हो गया|

समय बीतता गया| कुछ वर्षों में उसकी कॉलेज की पढाई भी पूरी हो गयी और एक प्रतिष्ठित कंपनी में उसकी नौकरी भी लग गई| इस बार जब वह दिवाली मनाने घर आया, तब उसके पिताजी ने उसकी शादी की बात छेड़ दी| उसने सोचा, “यही मौका है पापा को शालिनी के बारे में बताने का!”

बड़ी हिम्मत से उसने अपनी बात रखी, “पापा, मुझे एक लड़की पसंद है| मैं चाहता हूँ कि...”
पिताजी ने उसे टोकते हुए पूछा, “हमारे समाज की है या नहीं?”
उसने कहा, “नहीं, पापा| पर आप एक बार...”
पिताजी ने फिर टोका, “क्यों समाज में हमारी बेईज्ज़ती करना चाहते हो? भूल जाओ उसे!” बस इतना कहकर वे गुस्से में उठकर चले गए|

पिताजी की ऐसी प्रतिक्रिया सुनकर वह चकराया सा रह गया| तुरंत उसे बचपन में लिखा एक निबंध याद आया और उसने सोचा, “बचपन की नादानी में शायद गलत लिख आया था| इंसान की पहचान उसकी योग्यता या कर्मों से होना बस एक भ्रान्ति है, क्योंकि घर-घर में आज भी इंसान की पहली पहचान उसकी जाति है|”
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...